Bhojpur (Bihar): जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) का आरोप है कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नायका टोला मोड़ के पास उनके काफिले पर हमला किया गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया, “कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। जब सुरक्षाकर्मी उनके पीछे दौड़े तो सभी भाग गए.” उपेंद्र कुशवाहा जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
इस पथराव में किसी के चोटिल होने की सूचना अभी नहीं है.

बताया जा रहा है कि जब उपेंद्र कुशवाहा का काफिला गुजर रहा था, तो कुछ लोग काले झंडे दिखा रहे थे. इस पर काफिले में शामिल समर्थकों ने गाड़ी से उतरकर मारपीट की, जिसमें दो लोगों का सिर भी फट गया है. हालांकि काफिले में शामिल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय मेहता ने पथराव का आरोप लगाया है
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हुए हमले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरा में कहा कि हमको जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है तो प्रशासन कार्रवाई करेगी.