Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Jaypal Singh Munda Award 2023: मरांग गोमके के जयंती पर आयोजित अवार्ड सेरेमनी के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रक्रिया

Jaipal Singh Munda Award 2023: मरांग गोमके के जयंती पर आयोजित अवार्ड सेरेमनी के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रक्रिया

Ranchi: उम्मीद फाउंडेशन के द्वारा राज्य स्तर पर लगातार दूसरे साल “जयपाल सिंह मुंडा पुरस्कार 2023” का आयोजन दिनांक 3 जनवरी 2024 को होगा. इस पुरस्कार कार्यक्रम में खेल, कला, पत्रकारिता जगत के विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रितेश उरांव, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सोनू खलखो व आयोजन समिति प्रमुख निरंजन भारती ने शुक्रवार को करमटोली स्थित धुमकुडिया में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

ज्ञात हो की मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी की जयंती प्रत्येक वर्ष 3 जनवरी को पुरे देश में मनाई जाती है और उनकी जयंती पर उम्मीद फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वर्ष “जयपाल सिंह मुंडा पुरस्कार” का आयोजन किया जाता है. पुरस्कार समारोह में इस बार 75 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा. “जयपाल सिंह मुंडा पुरस्कार” के लिए आवदेन आंमत्रित है. इस वर्ष के लिए नामांकन 30 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे, जिसमें एक खेल से अधिकतम 2 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रितेश उरांव ने बताया कि पुरस्कार में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाडी, पत्रकार, कला संस्कृति से जुड़े विभुत्ति, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शख्सियत इत्यादि अपना समुचित विवरण officeummidfounfation@gmail.com और व्हाट्सअप नंबर 9431399089 पर भेज सकते हैं.

आगे श्री उरांव ने कहा कि प्राप्तकर्ताओं का चयन उम्मीद फाउंडेशन के द्वारा गठित एक समिति द्वारा किया जाता है और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में शानदार और सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिएए उनके सक्रिय खेल कार्यकाल और सेवानिवृत्ति के बाद दोनों के लिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. खेल के अलावा पत्रकारिता, समाज, कला संस्कृति के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया जाता है.

READ:  नियुक्ति नियमावली पर हेमंत सरकार ने बदला अपना फैसला- अब नौकरी के लिए झारखंड से मैट्रिक-इंटर पास जरूरी नहीं

मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पुरस्कार झारखण्ड राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता का सम्मान करेगा. इस पुरस्कार के माध्यम से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के संघर्ष, त्याग, बलिदान और उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को जन.जन तक पहुंचाना है. साथ में राज्य के वैसे प्रभुत्व व्यक्ति, नौजवान महिलाएं पुरुष को सम्मानित करना है. उनकी प्रतिष्ठा बढ़नी है, जिन्होंने अपने मेहनत, संघर्ष और त्याग से इस राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्व योगदान दिया है.

हमारी टीम उम्मीद फाउंडेशन की यह कोशिश है की इस तरह के कार्यक्रम देश के अलग. अलग स्थानों पर आयोजित कर मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी के त्याग, बलिदान और संघर्षों की गाथा लोगों तक पहुंचाया जायेगा.

प्रेसवार्ता में निरंजन भारती, रितेश उरांव, सोनू खलखो, प्रदीप मिर्धा, मंगल मिंज, राजेश टोप्पो आदि मौजूद थे.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: