Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

जया वर्मा सिन्हा भारतीय रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयर पर्सन बनी

जया वर्मा सिन्हा भारतीय रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयर पर्सन बनी

जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं हैं. भारतीय रेलवे बोर्ड के 166 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को चेयरमैन और CEO बनाया गया है. अनिल कुमार लाहोटी 1 जनवरी 2023 को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन चुने गए थे. उनकी जगह पर ही जया वर्मा को यह पद मिला है.

रेलवे बोर्ड की पहली चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया. उन्होंने अनिल कुमार लाहोटी की जगह ली. रेलवे बोर्ड के 166 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी महिला को बोर्ड का चेयरपर्सन और CEO नियुक्त किया गया है..

जया वर्मा सिन्हा इससे पहले रेलवे बोर्ड में ऑपरेशन और बिजनेस डेवलपमेंट की सदस्य रह चुकी हैं. लाहोटी का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी जगह नया चेयरमैन बनाने के लिए रेलवे ने चार लोगों का एक पैनल बनाया था. इसी पैनल ने जया वर्मा को नया चेयरमैन बनाने पर सहमति दी. जया 31 अगस्त 2024 तक पद पर रहेंगी.

ओडिशा के कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के समय जया ने सरकार को घटना की पूरी जानकारी दी थी. उन्होंने पीएमओ में इस घटना का पावर प्रेजेंटेशन भी दिया था. इस हादसे के दौरान जया वर्मा के काम की बहुत तारीफ की गई थी..

बालासोर हादसे में जया ने जिस तरह काम संभाला था उसकी तब बहुत सराहना की गई थी.

READ:  Teacher's Day Gift Idea 2023: इन उपहारों से अपने टीचर्स को स्‍पेशल महसूस कराएं

जया वर्मा सिन्‍हा का कॅरियर

जया वर्मा ने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है. उन्होंने 1988 में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) में जॉइनिंग की. जया फिलहाल रेलवे बोर्ड में मेंबर, ऑपरेशंस और बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर काम कर रही थीं. इसके अलावा जया दक्षिण-पूर्व रेलवे में चीफ कॉमर्शियल मैनेजर, पूर्व रेलवे में डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) और उत्तर रेलवे में भी काम कर चुकी हैं.

जया ढाका के इंडियन हाई कमीशन में चार साल तक सलाहकार के तौर पर काम कर चुकी हैं. कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस की शुरुआत जया के कार्यकाल में ही हुई थी.

2023-24 में रेलवे को 2.74 लाख करोड़ का रिकॉर्ड बजट

जया ऐसे समय में इस पद को संभालेगी जब केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे को रिकॉर्ड बजट दिया है. केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे को 2023-24 में 2.74 लाख करोड़ का रिकॉर्ड बजट दिया है. यह अब तक का रेलवे को दिया गया सबसे ज्यादा बजट है

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: