Ranchi: झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई्. इसकी वजह से सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जगरनाथ महतो की तबियत खराब होने के बाद उन्हें सदन से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को करीब के पारस एचईसी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जगरनाथ महतो को क्या हुआ है अभी स्पष्ट तौर पर कुछ बताया नहीं जा रहा है. आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.