Ranchi: जैक बोर्ड ने 19 अप्रैल को होने वाली इंटर की परीक्षा को रद्द कर दिया है. 19 अप्रैल को 11वीं की परीक्षा होने वाली थी. दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा अब 19 तारीख को नहीं होगी. अब 19 तारीख को होने वाली परीक्षा 20 अप्रैल को दो पालियों में होगी.
इसकी अधिसूचना जैक बोर्ड ने निकाल दी है. अब 20 अप्रैल को पहली पाली में वैकल्पिक विषय तीसरी और चौथी विज्ञान और कॉमर्स के लिए 2 घंटे की होगी. वही दूसरी पाली में आर्टस के लिए भाषा की परीक्षा एक घंटे की होगी.

जैक बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों को बदलने का फैसला 19 अप्रैल को होने वाले झारखंड बंद को देखते हुए लिया है. हेमंत सोरेन सरकार के नियोजन नीति का झारखंड के युवा विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर छात्र नेताओं ने तीन दिनों के आंदोलन का ऐलान किया है.
आंदोलन के पहले दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया. इस दौरान आंदोलनकारी छात्र पुलिस को चकमा देते हुए सीएम हाउस के करीब पहुंच गए थे. ऐसे में जैक मान रही है कि झारखंड बंद के दौरान इंटर 11वीं की परीक्षा प्रभावित हो सकती है.