Ranchi: रांची के कई बड़े कारोबारियों पर आज गाज गिरी है. यहां के पॉपुलर न्यूक्लियस मॉल के मालिक समेत कई बड़े बिजनेसमैन विभिन्न ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है. जानकारी के अनुसार न्यूक्लिस मॉल के ऑनर विष्णु अग्रवारल, बिल्डर पवन बजाज सहित कई बिजनेसमैन के दर्जनों ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है.

रांची के इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही है आयकर विभाग की रेड
इनमें शकाभरी बिल्डर्स के पवन बजाज, कोसी कंसलटेंसी, सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर आयकर की टीम छापेमारी हो रही है. इसमें न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, लालपुर में हरी निवास, कांके रोड स्थित पवन बजाज आदि के शामिल हैं.