पुष्पा मूवी आपको याद होगा. उसकी एक्ट्रेस तब उतनी चर्चा में नई आई, जब एक वीडियो वायरल होने के बाद अब आई हैं. मूवी की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एक डीपफेक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. एडिटेड यह वीडियो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों के बड़े स्टार्स ने इस पर आपत्ति जताई. मामला सुर्खियों में आने के बाद सरकार एक्टिव हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि से कहा है कि आईटी नियमों के तहत शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ऐसी तस्वीरों को हटाया जाए, तो कांट-छांट कर बनाई गई हैं.
क्या है मामला
अभी कुछ दिन पहले की बात है. साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दावा किया गया कि वीडियो एडिट करके तैयार किया गया, जिसे डीपफेक कहा जाता है. कहा जा रहा है कि ऑरिजनल वीडियो ब्रिटेन की रहने वाली भरतीय मूल की एक महिला का है.
क्या होता है डीपफेक
‘डीपफेक’ एक डिजिटल तरीका है जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी व्यक्ति की इमेज को किसी दूसरे की इमेज से आसानी से बदल सकता है.
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को एक हिदायत दी गई है. पीटीआई के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उस कंटेंट को हटाने या डिसेबल करने की सलाह दी गई है, जो फेक हैं. कहा गया है कि सोशल मीडिया मीडिएटर्स को नियमों, प्राइवेसी पॉलिसी और यूजर्स एग्रीमेंट को सुनिश्चित करने सहित काम करना चाहिए और लोगों से कहना चाहिए कि वो किसी का भी फेक कंटेंट पोस्ट ना करें.
रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनियों ने नियम के मुताबिक काम नहीं किया, तब आईटी मंत्रालय कार्रवाई करेगा. इससे पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया कंपनियां किसी भी गलत सूचना को हटाने के लिए बाध्य हैं.