International Yoga Day 2021: आज सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित भाजपा नेता जेपी नड्डा और अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने आवास पर योगा किया.
वहीं इस खास अवसर परआयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है. योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है. प्रधानमंत्री ने दुनिया की विभिन्न भाषाओं में योग प्रशिक्षण देने के लिए एम-योग ऐप लांच करने का एलान किया.
तो आइये तस्वीरों में देखते हैं कि यो दिवस पर देशभर में क्या है ताजा स्थिति.



