Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी के मास कॉम डिपार्टमेंट में दो दिवसीय मोबाइल के जरिए जर्नलिज्म व फिल्म मेकिंग कार्यशाला में मास कॉम के डायरेक्टर बीपी सिन्हा ने कहा कि देश में पहली बार रांची यूनिवर्सिटी सार्क (SAARC) देशों का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगा. यह फेस्टिवल मास कॉम डिपार्टमेंट में होगा.
फिल्म फेस्टिवल मार्च या अप्रैल महीने में कराने की योजना है. इसमें सार्क देशों के प्रसिद्ध फिल्मकारों की फिल्में दिखाई जाएंगी. कई विदेशी फिल्मकार भी आएंगे. देश में किसी भी यूनिवर्सिटी में पहली बार ऐसा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा.
आरयू का मास कॉम नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर स्टैबलिश होगा. इसके साथ ही इसी महीने के अंत तक पत्रकारिता पर सेमिनार होगा. जिसका विषय ‘चैलेंजेस ऑफ न्यूज: जर्नलिस्म’ होगा.
इसके बाद फिल्म मेकिंग पर ‘थ्री पीज एंड थ्री जेनरेशन’ पर वर्कशॉप होगा. श्री पीज यानी प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट रांची विश्वविद्यालय प्रोडक्शन. कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ट्राइबल यूथ फेस्टिवल कराएगा, जिसके चेयरमैन मास कॉम के डायरेक्टर डॉ. बीपी सिन्हा होंगे.