Ranchi: इंटरनेशनल मास्टर एथलीट व एथलेटिक्स के तकनिकी पदाधिकारी नारायण साहू का देर रात निधन हो गया. वे 80 साल के थे. नारायण साहू ने अपना पूरा जीवन रांची और झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पद दिलाने और खेल को एथलीट को समर्पित कर दिया.
दो माह पहले वे झारखंड एथलिट मीट के दौरान तकनिक ऑफिसियल की जिम्मेदारी निभा रहे थे. इसके बाद वह बीमार पड़ गए और इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया.
उनकी मौत के बाद परिवार के लोगों ने इलाज के दौरान सरकारी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. उनके छोटे बेटे चंदन साहू ने बताया कि सरकार ध्यान देती और रिम्स में बेहतर इलाज होता तो वे ठीक हो सकते थे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी पत्नी के लिए कुछ बेहतर करेगी.
कोविड महामारी के दौर में जब कई एथलीट प्रतियोगिता से नदारद रहे, तब नारायण साहू का मैदान में डटे रहना खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है. उनके निधन पर एथलेटिक्स और खेल से जुड़े लोगों ने शो व्याक्त किया है.
1 thought on “इंटरनेशनल एथलीट नारायण साहू की रिम्स रांची में मौत, परिजनों ने लगाया सरकारी उपेक्षा का आरोप”