News Highlights
Mumbai: भारत का शेयर बाजार 17 मार्च 2020 को तेजी के साथ खुला. आज सेंसेक्स करीब 353.68 अंक की तेजी के साथ 31743.75 अंक के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 88.00 अंक की तेजी के साथ 9285.40 अंक के स्तर पर खुला.
आज जब शेयर बाजार खुला तो बीएसई में 386 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ तो 711 कंपनियों के शेयर गिरावट रही. इसके अलावा 52 कंपनियों शेयरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए झारखंड तैयार, कमर कसी हेमंत सरकार
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मंगलवार यानी 17 मार्च 2020 को मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 74.16 रुपये के स्तर पर खुला.
निफ्टी के टॉप गेनर
- यस बैंक का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 40.80 रुपये के स्तर पर खुला.
- टाटा स्टील का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 300.20 रुपये के स्तर पर खुला.
- वेदांता का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 76.85 रुपये के स्तर पर खुला.
- मारुति सुजुकी का शेयर करीब 120 रुपये की तेजी के साथ 5,600.00 रुपये के स्तर पर खुला.
- जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 189.70 रुपये के स्तर पर खुला.
निफ्टी के टॉप लूजर
- यूपीएल का शेयर करीब 26 रुपये की गिरावट के साथ 351.25 रुपये के स्तर पर खुला.
- एचडीएफसी का शेयर करीब 59 रुपये की गिरावट के साथ 1,782.60 रुपये के स्तर पर खुला.
- आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 391.50 रुपये के स्तर पर खुला.
- एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 28 रुपये की गिरावट के साथ 971.70 रुपये के स्तर पर खुला.
- ग्रेसिम का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 562.80 रुपये के स्तर पर खुला.
राहत : रुपया आज डॉलर मुकाबले 7 पैसे मजबूत खुला
इसे भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव, अब तक 33 मरीज चिन्हित
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मंगलवार यानी 17 मार्च 2020 को मजबूती के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 74.16 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे की कमजोरी के साथ 74.23 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.