Mumbai: कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खौफ से वैश्विक बाजार में गिरावट का असर भारतीय बाजार (Indian Stock Market) पर भी पड़ा है. सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 1800 से ऊपर और निफ्टी 500 से ऊपर गिराकर कारोबार कर रहा हैं.
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवली नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.27 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. तेल-गैस शेयरों में भी आज भारी गिरावट नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.
सुबह 10 बजे बाजार में गिरावट बढ़ती नजर आ रही है. निफ्टी अक्टूबर 2017 के निचले स्तर पर फिसल गया है. वहीं, सेंसेक्स 17 महीने के निचले स्तर पर चला गया है. 26 मार्च 2018 के बाद निफ्टी 10,000 के नीचे चला गया है. बैंक निफ्टी भी 17 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स 38 महीने के निचले स्तर पर दिख रहा है. सेंसेक्स जनवरी के रिकॉर्ड ऊंचाई से 19.6 प्रतिशत नीचे दिख रहा है. निफ्टी जनवरी के रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स का शेयर 11 साल के निचले स्तर पर दिख रहा है.
फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 31 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1878.91 अंक यानी 5.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,813.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSI) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 565.75 अंक यानी 5.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,892.65 के आसपास कारोबार कर रहा है.