News Highlights
Mumbai: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (Indian Stock Market) भारतीय बाजार कोरोना वायरस (coronavirus) के इफेक्ट से धराशायी हो गया. हालात इतने खराब हो गए हैं कि शेयर बाजार लोअर सर्किट (Lower circuit) के बिल्कुल करीब जा पहुंचा. शेयर बाजार में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की गिरावट आ जाती है तो उसमें लोअर सर्किट लग जाता है और ट्रेडिंग रोक दी जाती है.
आज के कारोबार के अंकों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. गिरावट में बीएसई का 10 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया. सेंसेक्स और बैंक निफ्टी दो साल के निचले स्तर पर बंद हुए हैं, जबकि निफ्टी करीब तीन साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है. मिडकैप इंडेक्स 39 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है. सभी सेक्टर इंडेक्स 52 हफ्ते के नीचे बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है. ऑटो इंडेक्स करीब छह साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है.
2008 में सेंसेक्स में लगा था लोअर सर्किट
सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट करीब 11 साल पहले 2008 में आई थी. इस बार सेंसेक्स 9 प्रतिशत के करीब तक गिरा था. यह गिरावट 2008 के बाद सबसे बड़ी है, जिसके तहत सेंसेक्स करीब 3,000 अंक तक गिर गया. 2008 में एक वक्त ऐसा आया था जब सेंसेक्स में लोअर सर्किट लगा था और 24 अक्टूबर, 2008 को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1070.63 प्वाइंट यानी 10.96 प्रतिशत टूटा था.
जुलाई 2017 के बाद पहली बार निफ्टी 9600 के नीचे
निफ्टी ने 25 जुलाई 2017 को 10,000 का आंकड़ा छुआ था. जून 2017 खत्म होने पर निफ्टी 9,520 अंकों पर था. आज के कारोबार में निफ्टी 9,590 के करीब चला गया, जो आंकड़ा जुलाई 2017 के दौरान था. निफ्टी में भी आज गिरावट 9 प्रतिशत के करीब जा पहुंची.
52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचे ये स्टॉक्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, एचपीसीएल, आईटीसी, एलएंडटी, स्पाइसजेट, एबीबी, हीरो मोटोकॉर्प, एसीसी, बीईएमएल, जीएआईएल, जिलेट और ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल उन 783 स्टॉक में रहे, जिन्होंने 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर छुआ.
बाजार बंद होने पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 2919.28 यानी 8.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 32,778.14 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 868.25 यानी 8.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,590.15 अंक पर बंद हुआ.