Ranchi: कोरोना काल में एक बार फिर हर तरफ भुखमरी देखने को मिल रही है, सड़को के किनारे हर जगह कुछ पाने की आस में जरुरतमंदों की भीड़ नजर आ रही है. इंडियन रोटी बैंक इनके लिए निरंतर भोजन मास्क सेनेटाईजर उपलब्ध करा रही है.
संस्था की जिला कार्डिनेटर वंदना उपाध्याय एवं उनकी टीम निरंतर इस काम में लगी है, क्योंकि “इंडियन रोटी बैंक का सपना भूखा न सोये कोई अपना”.
वंदना बताती है कि रोज सुबह स्वयं खाना बनाकर इन जरुरतमंदो को भोजन उपलब्ध करा रही हूं और उसमें हमारी टीम का विशेष सहयोग मिल रहा है, जिसमें प्रमुख रुप से राकेश रंजन और लीना जी का. हमारी शहर के विभिन्न इलाकों की सड़को के किनारे, रिक्सा वाले, ठेला वाले और बच्चों को भोजन उपलब्ध करा रही है. साथ में बिस्किट, मास्क सेनेटाईजर भी.