India vs Malaysia Hockey: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 DAY 2 में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने मलेशिया को 5-0 से हराया.
वंदना कटारिया ने सातवें मिनट में ही पहला गोल कर दिया. इसके बाद भारत की टीम ने मलेशिया को कहीं भी हावी होने नहीं दिया. एक के बाद एक भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने गोल जारी रखा. 21वें मिनट में बंदना कटारिया ने दूसरा गोल कर दिया.

28वें मिनट में भारत की तरफ से संगीता कुमारी ने एक गोल किया. वहीं कुछ सेकंड के बाद ही लालरेमसियामी ने भी एक गोल किया. मलेशिया की टीम डिफेंड करते हुए गोल करने की कोशिश में लगी रही लेकिन तीसरे क्वार्टर तक सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच 38वें मिनट में भारत की ज्योति ने 5वां गोल किया.
भारत के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पूरा स्टेडियम भरा हुआ था. वहीं कई वीआईपी भी मैच के गवाह बने. भारत की टीम ने कहीं भी मौका नहीं गंवाया.
नागपुरी गाने पर झूमे दर्शक
नागपुरी सुपर हिट सॉंन्ग कोई दीवाना, पागल कहैं न, कोई तो मोके गझाल कहैं न के धुन पर दर्शक झूम उठे. हाथों में तिरंगे लिए जमकर डांस किए. करीब 10 मिनट तक सभी स्टैंड के दर्शक खूब इंन्जॉय किए. मोबाइल के टार्च जलाकर भी मस्ती किए. बीच बीच में बॉलीवुड के गाने पर भी लोग थिरके. भारत का मैच देखने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर था. सभी स्टैंड दर्शकों से पूरा भरा हुआ था. पहले दिन से ज्यादा दर्शक स्टैडियम में मैच देखने आए.
सिमडेगा से 150 हॉकी खिलाड़ी मैच का लुत्फ उठाए
भारतीय टीम में शामिल झारखंड की स्टार खिलाड़ी सलीमा टेटे व संगीता कुमारी का मैच देखने के लिए उनके जिले से खेलप्रेमी व खिलाड़ी मैच देखने पहुंचे. हॉकी झारखंड की ओर से यह व्यवस्था कराई गई. 150 खिलाड़ी सीनियर व जूनियर स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाए. वहीं, गुमला से भी 100 खिलाड़ी मैच देखें.