Ranchi: कोरोना महामारी के संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वदेशी टीका तैयार कर पूरे विश्व के सामने अपने सामर्थ्य अपार शक्ति का परिचय दिया है. साथ ही भारत ने आत्मनिर्भर भारत का सबसे बड़ा अध्याय लिखने में सफलता पाई है. शनिवार को विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के प्रारंभ होने के बाद उप महापौर ने यह बात कही.
उन्होंने प्रधानमंत्री को अभिनंदन देते हुए कहा कि महामारी मानवता के खिलाफ लड़ाई में आज केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व केइतिहास के लिए अभूतपूर्व क्षण है. प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व में कोरोना को समाप्त करने के लिए आज सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है. पहले चरण में देश के तीन करोड़ और दूसरे चरण में 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक तथा स्वास्थ्य कर्मियों के निरंतर प्रयास के कारण यह संभव हो सका है.
पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का मान-सम्मान को बढ़ायाः रजनीश पांडेय
रजनीश पांडेय ने कहा है कि रांची जिले सहित पूरे देश में शनिवार से कोरोना वैक्सीन की शुरूआत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व में भारत मे मान- सम्मान को बढ़ाया है. इसके लिए भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित देश के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी में पहले तो बहुत ही संयम के साथ देश वासियों को हर समय सही जानकारी देकर कोरोना को नियंत्रित करने मेंसफल रहे. आज देश के प्रधानमंत्री के कुशल निर्देशन में वैज्ञानिकों की अथक परिश्रम के पश्चात देसी कोरोना वैक्सीन का अविष्कार हुआ. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देशी वैक्सीन का अविष्कार कर इस दिशा में एक और मिल का पत्थर साबित हो रहा है.