Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

मणिपुर में स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 25 साल बाद दिखाई गई हिंदी मूवी

मणिपुर में स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 25 साल बाद सार्व‍जनिक तौर पर दिखाई गई हिंदी मूवी

Independence Day in Manipur: मणिपुर में पिछले तीन महीने से तनाव के बीच स्‍वतंत्रता दिवस का उत्‍साह कम देखा गया. वहीं दूसरी ओर मणिपुर में हिन्‍दी फिल्‍म 25 साल बाद सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित की गई. यहां दो दशक से भी अधिक समय के बाद बॉलीवुड फिल्‍मों की वापसी हुई है.

मणिपुर के चुराचांदपुर में आम लोगों को हिन्‍दी मूवी दिखाई गई. इसके लिए यहां एक अस्थायी ओपन एयर थिएटर स्‍थापित किया गया. इस ओपन थियेटर में में पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित एक हिंदी बॉलीवुड फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ दिखाई गई. विक्की कौशल की इस मूवी को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्‍थानीय लोग पहुंचे थे.

आदिवासी संगठन द्वारा दिखाई गई हिन्‍दी फिल्‍म

दो दशक में पहली बार मणिपुर राज्य में स्वतंत्रता दिवस पर एक हिंदी फिल्म प्रदर्शित की गयी. आदिवासी संगठन हमार स्टूडेंट्स एसोसिएशन (HSA) द्वारा मंगलवार शाम चुराचांदपुर जिले के रेंगकई (लकमा) में फिल्म प्रदर्शित किया गया था.

HSA ने कहा कि मणिपुर में पिछली बार 1998 में ‘कुछ-कुछ होता है’ सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की गई थी. हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध सितंबर 2000 में प्रतिबंधित संगठन रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट ने लगाने की घोषणा की थी.

फिल्म दिखाने से पहले बजाया गया राष्ट्रगान

फिल्म दिखाने से पहले राजधानी शहर से 63 किमी दूर स्थित ओपन एयर थिएटर में राष्ट्रगान बजाया गया. एचएसए ने बताया कि मणिपुर में आखिरी बार हिंदी फिल्म 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ दिखाई गई थी.

संस्‍था के लोगों ने बताया कि 12 सितंबर को प्रतिबंध लगाए जाने के एक सप्ताह के भीतर विद्रोहियों ने राज्य में दुकानों से एकत्रित किए गए हिंदी के 6,000 से 8,000 वीडियो और ऑडियो कैसेट जला दिए थे. आरपीएफ ने पूर्वोत्तर राज्य में इस प्रतिबंध की कोई वजह नहीं बतायी थी लेकिन केबल ऑपरेटरों ने कहा था कि उग्रवादी समूह को राज्य की भाषा और संस्कृति पर बॉलीवुड का नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है.

READ:  बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले में पहुंचा 'बुंदेलखंड ट्रूपल चैनल

कई जगहों में फीका रहा स्‍वतंत्रता दिवस समारोह

इधर मणिपुर में राज्य व जिला स्तर पर समारोह, पुरस्कारों और प्रमाणपत्रों के वितरण, राष्ट्रगान बजाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य तरीके से आयोजित किये गए. स्थानीय स्तर पर समारोह का उत्साह फीका रहा क्योंकि ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकले.

सरत टी नाम के स्थानीय कारोबारी ने कहा, पिछले तीन महीनों में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है और इसलिए समारोहों का माहौल नहीं था. मेरे एक करीबी रिश्तेदार, जिनका घर मोरेह में जला दिया गया था, इंफाल ईस्ट जिले में एक राहत शिविर में हैं. हमने उनके परिवार के लिए कुछ खास व्यंजन बनाये हैं और उन्हें देने के लिए वहां जा रहे हैं. आज के दिन हमारा यही जश्न है.

पिछले दो दिनों से राज्य समूचे इंफाल में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए तैयारियों में जुटा हुआ था. शहर में मुख्य सड़कों और महत्वपूर्ण भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाये गये. कुछ लोगों ने केंद्र के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में भी हिस्सा लिया और अपने आवास पर तिरंगा लगाया.

अधिकारियों ने बताया कि चुराचांदपुर जिले में कुकी-जो गांव के स्वयंसेवियों ने भी 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. उन्होंने बताया कि कांगपोकपी शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी तिरंगा लगाया गया.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: