Jharkhand Women’s Asian Hockey Champions Trophy-2023: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप हॉकी 2023 का तीसरे मैच मेजबान भारत ने झारखंड की धरती में थाईलैंड को 7-1 से धो डाला. इस बीच संगीता कुमारी ने हैट्रिक गोल मारकर भारत की स्थिति मजबूत की. दरअसल शुरुआती खेल से ही भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने जोरदार आक्रमण कर थाईलैंड के खिलाड़ियों को परेशान कर दिया.
रांची के मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में अपने दर्शकों के बीच भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बुलंद रहा. हर शॉट पर इंडिया-इंडिया का नारा पूरे स्टेडियम में गूंजता रहा.
पहले क्वार्टर के 7वें ही मिनट में मोनिका ने फील्ड गोलकर टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त दिला दी. 15वें मिनट में झारखंड की सलीमा टेटे ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोलकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी.
इस मैच में झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता, सीएम के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, खेल सचिव मनोज कुमार, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह शामिल हुए. हॉकी इंडिया ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागात किया. मैच के दौरान आतिशबाजी ने चार-चांद लगा दिया.

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने किया 1-1 गोल
दूसरा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा. 2 गोल से पिछड़ने के बाद थाईलैंड की भी खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए गोल के लिए आक्रमक खेल खेला. 22वें मिनट में थाईलैंड को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर सामांसो सुपांसा ने गोलकर गोल का अंतर 1-2 कर दिया. लेकिन टीम इंडिया के लिए झारखंड की संगीता कुमारी ने 29वें मिनट में बेहतरीन फिल्ड गोलकर स्कोर को 3-1 कर दिया.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने दागे 3 गोल
तीसरे क्वार्टर में भारत के खिलाड़ी छाए रहे. थाईलैंड के खिलाड़ी लगातार हो रहे हमले से परेशान हो गए. पूरे खेल के दौरान मैदान में पूरी तरह से भारतीय खिलाड़ी छायी रहीं. 40वें मिनट में दीपिका ने गोलकर टीम की बढ़त 4-1 कर दी. वहीं, 14वें मिनट में झारखंड की संगीता कुमारी ने लगातार 2 फील्ड गोलकर टीम इंडिया को 6-1 से आगे कर दिया.

चौथे क्वार्टर में टीम इंडिया ने किए 1 गोल
चौथे क्वार्टर में भी भारत का गोल करने का भूख खत्म नहीं हुआ। खेल शुरू होते ही भारत की बेटियां गोल करने को लेकर हमले करते रहे। 52वें मिनट में टीम इंडिया की लालरेंसीअमि ने एक शानदार फील्ड गोलकर टीम की बढ़त 7-1 कर दी। टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में शानदार तरीके से जीत दर्ज कर सबका दिल जीत लिया।
कड़े संघर्ष के बाद जीती कोरिया की टीम
दूसरा मैच कोरिया व चीन के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में कोरिया ने चीन को 1-0 से हराकर शानदार शुरुआत की. दोनों ही टीमों ने शुरू से ही आक्रमक खेल खेला. खासकर कोरियाई खिलाड़ी मैच में ज्यादा आक्रमक दिखीं. 18वें मिनट में कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला. इसपर एएन सुजीन ने तेज शॉट माकर गोल में तब्दिल कर दिया. टीम को बढ़त दिला दी. यह बढ़त हाफ टाइम तक बरकरार रहा.
डिफेंडिंग चैंपियन जापान की जीत के साथ शुरुआत
इससे पहले झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार वीमेंस एशियन चैंपियनशिप हॉकी 2023 का रंगारंग आगाज हुआ. डिफेंडिंग चैंपियन जापाना व मलेशिया के मैच के साथ चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. मुकाबले में जापान ने मलेशिया को आसानी से 3-0 से हराकर शानदार शुरुआत की.
जापान की टीम को 13वें मिनट में ओगावा रिका ने बढ़त दिला दी. यह टूर्नामेंट का पहला गोल हुआ. हाफ टाइम तक जापान की टीम 1-0 से आगे रही. दूसरे हाफ के खेल में भी जापानी टीम ने हमला जारी रखा. तोरियामा मई ने 43वें मिनट में एक शानदार गोलकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. खेल के अंतिम समय 54वें मिनट में शिहो ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोलकर टीम को 3-0 से बड़ी जीत दिला दी.
मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया. सभी पवेलियन में दर्शक मोबाइल का टॉर्च से एक दूसरे का उत्साह बढ़ाते रहे.
चीयरलीडर व जूही ने लोगों का मनोरंजन किए
पहले मैच में रंगारंग कार्यक्रम व मस्कट जूही ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. मुकाबले का उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने किया.
वहीं, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मैच का आनंद उठाते हुए सुरक्षा की कमान को भी अपने नजरों से देखते रहे. इस दौरान उपायुक्त व एसएसपी ने मस्कट जूही के साथ फोटो भी खिंचवाएं. साथ ही चीयरलीडर्स ने भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाया. सारे पवेलियन भरे थे. लोग अपने-अपने मोबाइल से नाजारा को कैद भी कर रहे थे. मैच के हाफ टाइम के दौरान बीच ग्राउंड में चीयरलीडर व मस्कट जूही लोगों का मनोरंजन करते रहे. नागपुरी व हिंदी गाने पर लोग भी झूमते रहे.
मोरहाबादी मैदान में लोगों ने बड़े स्क्रीन में मैच का आनंद उठाया
स्टेडियम में दर्शकों के भर जाने के बाद लोगों ने मोरहाबादी मैदान में लगे एलईडी स्क्रीन पर मैच का आनंद उठाए. वहीं, रांची शहर पूरी तरह से एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पोस्टर से पट चुका है. जोहार एशिया पोस्टर से स्टेडियम और स्टेडियम के आसपास का एरिया पटा नजर आया. खासकर मोरहाबादी एरिया पूरा हॉकीमय हो गया.
वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. पार्किंग के लिए मोरहाबादी मैदान में सुविधा मुहैया कराई गई है. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्टेडियम परिसर में मौजूद हैं. मैदान के बाहर सीएम हेमंत सोरेन का हॉकी स्टिक के साथ कट आउट भी देखते बन रहा.