Ind vs Nz T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला T20 मैच आज रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है. राजधानी रांची का माहौल आज किसी त्योहार से कम नहीं है. हर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है.
मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. 7:00 टॉस होगा. न्यूजीलैंड को हराने के उम्मीद से आज टीम इंडिया मैदान में उतरेगी.
T20 सीरीज में कैप्टन हार्दिक पांड्या है. वहीं किरियों की कमान मिचेल संटनर के पास है. किवियों को वनडे सीरीज में 3-0 से मात देने के बाद टीम इंडिया T20 सीरीज को भी अपने नाम करने का प्रयास करेगी. मौसम भी आज काफी खुशनुमा रहने वाला है. मौसम सामान्य व शुष्क रहेगा.
वनडे के शीर्ष पर टीम इंडिया
बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीतने के बाद भारत एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की रैंकिंग में शीर्ष पर है. भारत ने तीसरा और फाइनल मैच इंदौर में 90 रनों से जीता था, जबकि रायपुर में दूसरा मैच आठ विकेट और हैदराबाद में खेला गया पहला मैच 12 रनों से जीता था.