BBC IT Raid: विदेशी समाचार कंपनी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर्स कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की है. मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
भारत में BBC कार्यालयों में IT सर्वेक्षण पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम भारतीय कर अधिकारियों द्वारा दिल्ली में BBC कार्यालयों की तलाशी के बारे में जानते हैं. मैं और अधिक व्यापक रूप से कहूंगा कि हम दुनिया भर में स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समर्थन करते हैं.
आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीबीसी के दिल्ली और मुंबई सहित कुछ अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई शुरू की गई है. आयकर विभाग की ओर से फिलहाल इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जल्द ही औपचारिक तौर पर इस संबंध में जानकारी दी जाएगी.
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में बीबीसी के दिल्ली दफ्तर को सील करने और सभी कर्मचारियों के फोन जब्त करने की बात कही जा रही है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीबीसी ने 2002 गुजरात दंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिस पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी थी.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने दिल्ली में कहा कि अगर कुछ छुपाने वाली बात नहीं है (अडानी मामले में) तो गृह मंत्री JPC की मांग को क्यों नहीं स्वीकार करते हैं. जिस पार्टी को बहुमत है, JPC में उसी के अधिक सांसद रहेंगे, अध्यक्ष भी भाजपा का ही रहेगा। अगर वो सत्यवादी हरिश्चंद्र हैं तो JPC करवाइए.