Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

कांके में किड्जी स्कूल का उद्घाटन

कांके: कांके रिंग रॉड में शनिवार को किड्जी स्कूल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण एस पी नौशाद आलम,डॉ शम्भू प्रसाद ,अध्यापिका श्वेता सिन्हा,भाजपा नेता अनिल टाइगर,जीप सदस्य सुषमा देवी, राजकुमार महतो ने किया। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका श्वेता सिन्हा ने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए किड्जी स्कूल बेहतर साबित होगा। वहीं स्कूल के निदेशक रंजीत ने कहा कि यहां बच्चों की के अनुकूल पढ़ाई की हर चीज की व्यवस्था है अब क्षेत्र के लोगों को बच्चों के पढ़ाई के लिए दूर नहीं भेजना पड़ेगा ।

इस अवसर पर शिक्षिका ,मुखिया रामलखन मुंडा, फुलमनी नाग, प्रभात भूषण, दीपक महतो ,पुरुतोषम गोस्वामी, राजकुमार महतो, अनिल टाइगर,उमेश, विजय साहू , रूपलाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Reply