Ranchi: सुभाष युवा मंच द्वारा आनंद भोज का 295 वां आयोजन रांची मे आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदो को स्वादिष्ट भोजन सम्मानपूर्वक दिया गया.
आनंद भोज का सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष और राज्य पर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्रा ने अपने हाथों फिरायालाल चौक से भोजन का पैकेट बांटकर शुरुआत की. बेघर, असहाय, लाचार, रिक्शाचालकों के बीच भोजन का पैकेट विभिन्न स्थानों में वितिरित किया गया.
मौके पर पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि भूखमरी इस देश की प्रमुख समस्याओं में एक है, आज भी करोड़ों लोग देश मे भूखे सोने को मकजबूर है.

रांची में भी अब आनंद भोज का आयोजन प्रति सप्ताह किया जाएगा.
ज्ञात हो सुभाष युवा मंच द्वारा आनंद भोज का अब तक 294 आयोजन जमशेदपुर में किया जा चुका है. आनंद भोज के माध्यम जमशेदपुर में गरीबों को स्वादिष्ट भोजन अनवरत दिया जाता है. पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि अब रांची में भी असहाय लोगों को लगातार स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. आनंद भोज में मुख्यतः रंजीत झा, अभिषेक सिंह, राघव झा, पवन कुमार दिव्यांशु , सुजीत झा उपस्थित थे.