Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

पीएम मोदी के भाषण में INDIA गठबंधन की बैठकों का डर: खरगे

पीएम मोदी के भाषण में INDIA गठबंधन की बैठकों का डर: खरगे

Mumbai: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमारी दोनों बैठकों की सफलता, पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में, इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ INDIA पर हमला बोला बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से भी की.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘बीजेपी संस्थानों पर पूरा कब्जा चाहती है. वो ईडी निदेशक, सीबीआई निदेशक, चुनाव आयोग आयुक्त और जजों की नियुक्ति को नियंत्रित करना चाहती है.

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने बीते 9 सालों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है उसका असर ट्रेन यात्री और स्कूली बच्चों के खिलाफ नफरती अपराध में नजर आने लगा है. आश्चर्य की बात नहीं है कि देश के हिस्से में बलात्कार के दोषियों को रिहा किया जाता है और स्वागत किया जाता है.

खरगे ने कहा कि देश के दूसरे हिस्से में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध बढ़ता है और उन्हें नग्न परेड कराया जाता है. मोदी के भारत में कारगिल वीर की पत्नी को भी नहीं छोड़ा जाता.’

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया! हम एक प्रगतिशील, समावेशी भारत के लिए एकजुट हैं. सत्ताधारी सरकार जनता पर चाहे कितना भी अत्याचार क्यों न कर लें, भारत के नागरिकों के साथ अब और विश्वासघात नहीं किया जाएगा. 140 करोड़ भारतीयों ने परिवर्तन लाने का फैसला किया है. इस निरंकुशता सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.’

28 दलों के नेताओं के साथ राज्यसभा में निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल भी इंडिया गठबंधन की बैठक में मौजूद हैं. सिब्बल पहली बार विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल हुए हैं.

READ:  रामगढ़ उपचुनाव में 20 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कौन रहेगा मैदान में कौन नहीं?

नाम बदलने से मूल नहीं बदलता: चंद्रशेखर

इधर इंडिया गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “…उन्हें अपने UPA नाम पर शर्म आती है और वे नाम बदलना चाहते हैं, लेकिन एक नाम मूल उत्पाद को नहीं बदल सकता. उत्पाद वही है, यह वही लालू यादव हैं जो जेल में थे, यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने यूपीए शासनकाल के दौरान 10 साल तक देश को लूटा.

उन्‍होंने कहा कि नाम बदलने से उनकी राजनीति नहीं बदलेगी, उनकी राजनीति परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर केंद्रित रही है और आगे भी इसी पर केंद्रित होगी.”

इंडिया गठबंधन की बैठक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “… यह (INDIA गठबंधन) एक टोली है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये पहले भी एकत्रित हुए थे और अब भी PM मोदी के डर से ये एकत्रित हो रहे हैं.”

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता कौशल किशोर ने कहा, “यह इनकी (INDIA गठबंधन) तीसरी बैठक है. उनके पास एक ही मुद्दा है ‘मोदी हटाओ’… विपक्ष जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम नहीं है क्योंकि उनके पास ‘मोदी हटाओ’ को छोड़कर कोई मुद्दा नहीं है.”

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: