PM Modi Mann Ki Baat 106th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 106वें एपिसोड को देशवासियों को संबोधित करना शुरू कर दिए हैं. प्रधानमंत्री देशवासियों से अलग- अलग मुद्दों पर अपने विचार साझा कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने समोधन में कहा, हर बार की तरह इस बार भी त्योहारों के दौरान हमारी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ होनी चाहिए. खासकर आगामी त्योहारों पर स्वदेशी सामान ही खरीदें.
देशवासियों को प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, इस महीने की शुरूआत में दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई. इस महीने चल रहे खादी महोत्सव ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गांधी जयंती पर खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देशवासियों को दीवाली की बधाई भी दी.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मेक इन इंडिया पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाइए, ‘Make in India’ ही चुनते जाइए, जिससे आपके साथ-साथ और भी करोड़ों देशवासियों की दीवाली शानदार बने, जानदार बने, रौशन बने, दिलचस्प बने
प्रधानमंत्री का यह कार्य्रकम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी वेबसाइट और न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप पर किया जाएगा. इसे आकाशवाणी, डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में भी मन की बात कार्यक्रम को प्रसारित करेगा.
मन की बात की शुरुआत 2014 में हुईं थी
पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर पहली बार प्रसारित किया गया था. इसके बाद 2 नवंबर 2014 को दूसरा प्रसारण किया गया था. 30 अप्रैल 2023 को इसका सौवाँ प्रसारण हुआ. जिसके बाद प्रधानमंत्री बिना रुके अपने इस रेडियों कार्यक्रम मन की बात को 2014 से देशवासियों को संबोधित करते आ आया रहे हैं.