Jobs in Jharkhand: नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह खबर खास है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार नियुक्तियों का दरवाजा खोलने जा रही है. इसके लिए सरकार ने 6 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इसमें रिक्त पदों में भर्ती के लिए कई फैसले लिये जा सकते हैं. कैबिनेट की बैठक के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
उम्मीद की जा रही है कि सरकार करीब 7500 नौकरियों के विज्ञापन के लिए फैसला लेगी. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है. इस प्रक्रिया में जिलों से आवेदन शामिल होंगे और नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी. नियुक्तियां पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों से की जाएंगी जिन्होंने अपना स्नातकोत्तर प्रशिक्षण (पीजीटी) या स्नातक प्रशिक्षण (टीजीटी) पूरा कर लिया है.
इसके अलावे सरकार कैबिनेट की बैठक में कई जनउपयोगी फैसले लेगी. यह बैठक रांची प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय में 6 अप्रैल को शाम 4 बजे बुलाई गई है.