News Highlights
Dhanbad: आइआइटी धनबाद सहित अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई. कोविड-19 को देखते हुए इस बार भी सभी प्रक्रियाएं आनलाइन ही होगी. फिजिकल वेरीफिकेशन कोविड की स्थिति को देखते हुए किया जाएगा.
आइआइटी आइएसएम में सीट एलाटमेंट और चाइस फिलिंग शुरू हो जाएगा. आइआइटी आइएसएम में इस सत्र बीटेक में 1125 सीटों पर दाखिला होगा. इसके अलावा इस बार संस्थान में बीटेक में 10 फीसद विदेशी छात्रों के लिए सीटें बढ़ा दी है. इस वर्ष लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा समाप्त कर दिया गया है. इसके बाद भी लड़कियों के लिए लड़कों के मुकाबले 20 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेंगी. ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के छात्रों के लिए 10 फीसदी सीट आरक्षित होगी.
छात्राओं के लिए 118 तथा और ईडब्ल्यूएसके लिए 107 सीटें
आइआइटी धनबाद में लड़कों के मुकाबले लड़कियों के लिए 20 फीसद सीट आरक्षित की गई है. लड़कियों के लिए 118 सीटें तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 107 सीटें होंगी. वहीं सामान्य वर्ग के लिए 424 सीटें हैं.
विषय में सीटों की संख्या
- केमिकल इंजीनियरिंग – 44
- सिविल इंजीनियरिंग – 55
- कंप्यूटर साइंस – 111
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 98
- इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग – 99
- इंजीनियरिंग इन फिजिक्स – 25
- पर्यावरण इंजीनियरिंग – 38
- मेकेनिकल इंजीनियरिंग – 105
- माइनिंग इंजीनियरिंग – 94
- माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग – 45
- पेट्रोलियम इंजीनियरिंग – 72
- मिनरल एंड मेटेलरर्जी इंजीनियरिंग – 36
- मैथ एंड कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग – 44
- अप्लाईड जियोलॉजी इंजीनियरिंग – 17
- अप्लाईड जियोफिजिक्स इंजीनियरिंग – 17