News Highlights
Dhanbad: आईआईटी आईएसएम धनबाद (IIT ISM Dhanbad) ने मानसून सेमेस्टर 2020-21 से 214 छात्र-छात्राओं को टर्मिनेट कर दिया है. डीन एकेडमिक ने इस संबंध में पत्र व संबंधित छात्रों की सूची जारी कर दिया है.
टर्मिनेटेड सूची में बीटेक छात्रों के साथ ही रिसर्च स्कॉलर (पीएचडी), एमटेक, डुएल डिग्री छात्र भी शामिल हैं. इन छात्रों व स्कॉलर ने प्री रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और कई ने प्री रजिस्ट्रेशन के बाद सेमेस्टर फीस जमा नहीं की.
परीक्षा देने वालों के रिजल्ट पर रोक का आदेश
आईआईटी आईएसएम धनबाद के रेग्यूलेशन के अनुसार मानसून सेमेस्टर 2020-21 के लिए टर्मिनेट कर दिया है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. अगर किसी छात्र ने परीक्षा दे दी है तो उसका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. प्रबंधन की ओर से संबंधित छात्र-छात्राओं को अपील करने का मौका दिया गया है.
IIT ISM Dhanbad के आदेश के खिलाफ कार्रवाई की मोहलत
फार्म ए फाइव के माध्यम से इस आदेश के खिलाफ 16 दिसंबर तक अपील कर सकते हैं. अपील पर सीनेट निर्णय लेगा.
जानकारी के अनुसार IIT ISM Dhanbad की ओर से कई बार छात्रों को इस संबंध में कई बार नोटिस भेजा गया. छात्रों का जवाब नहीं मिलने पर संस्थान की ओर से कार्रवाई की गई.
अपील के बाद अब छात्रों का ध्यान सीनेट के फैसले पर होगा. जानकारों का कहना है कि पहली बार संस्थान की ओर से इस तरह कड़ा निर्णय लिया गया है. संस्थान का यह निर्णय छात्र-छात्राओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.