Hrithik Roshan marriage date: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan personal life) पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. वह सबा आजाद (Hrithik Roshan Girlfriend) को डेट कर रहे हैं. उन्हें अक्सर पार्टियों और अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है. अब कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऋतिक के पिता राकेश रोशन (Hrithik Roshan Father) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
इस समय सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ऋतिक और सबा इसी साल नवंबर के महीने में शादी (Hrithik Roshan marriage date) करेंगे. फैंस फिर हैरान हो रहे हैं कि क्या सच में सबा और ऋतिक शादी करने जा रहे हैं या ये सब अफवाहें हैं. अब इस पर राकेश रोशन ने अनभिज्ञता जताई है.
Hrithik Roshan marriage date पर राकेश रोशन की प्रतिक्रिया
सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश रोशन ने कहा, ”मुझे अभी इस बारे में पता नहीं है. मुझे लगता है कि उनके रिश्ते को समय चाहिए. मीडिया का क्या, दोस्ती हुई नहीं, शादी की खबरें शुरू हो जाती है, उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहिए. हालांकि रितिक बच्चे नहीं हैं, उनके ऊपर भी जिम्मेदारियां हैं.”
बॉलीवुड में इस समय ऋतिक रोशन और सबा आजाद की डेटिंग (Hrithik Roshan affair) की चर्चा खूब चल रही है. कुछ दिनों पहले दोनों को साथ में डिनर डेट पर देखा गया था. इसके बाद सबा आजाद ऋतिक की फैमिली गेट टूगेदर में भी शामिल हुईं थीं. दोनों को करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में हाथ में हाथ डाले घूमते भी देखा गया था.
Hrithik Roshan new Girlfriend Saba Azad
ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान (Hrithik Roshan Ex wife name) से शादी की थी. हालांकि, 2014 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया. उनके तलाक के फैसले से फैंस हैरान रह गए थे. इसके बाद ऋतिक पिछले कुछ महीनों से सबा को डेट कर रहे हैं. सबा एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. उन्हें कई बार साथ देखा गया है. एयरपोर्ट हो या फिर आउटिंग, सबा और ऋतिक हर जगह एक साथ जाते नजर आते हैं. तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.