BSNL Cinema Plus Subscription Plan: बीएसएनएल सबसे सस्ती सर्विसेस के लिए जाना जाता है. मोबाइल कॉलिंग और डेटा प्लान्स सबसे कम दरों में उपलब्ध करा रहा है. इस बीच बीएसएनएल की ओर से ओटीटी सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है. इसका नाम बीएसएनएल सिनेमा प्लस है. बीएसएनएल सिनेमा प्लस के पैक्स और प्लान में कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल होंगे और इसकी कीमत कितनी होगी.यह सब जानकारी आपको इस पूरे आर्टिकल में मिल जाएगा.
बीएसएनएल सिनेमा प्लस का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप इसमें 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देख सकेंगे.
BSNL Cinema Plus के साथ देखें 300 से ज्यादा टीवी चैनल
BSNL Cinema Plus के साथ हिन्दी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रीमियम नेशनल चैलन भी शामिल हैं. साथ ही आप स्पोर्ट्स, मूवीज, म्यूजिक और लाइफ स्टाइल से जुडे दर्जनों टीवी चैनल देख पाएंगे. साथ ही आप हिन्दी, अंग्रेसी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं के न्यूज चैनल भी देखेंगे.
बीएसएनएल के सिनेमा प्लस ओटीटी प्लेटफॉर्म में 8000 से ज्यादा मूवीज स्ट्रीम कर पाएंगे.
BSNL Cinema Plus के ओटीटी पार्टनर
बीएसएनएल के सिनेमा प्लस के यूजर्स Zee5, SonyLiv, YuppTV, EPICON, LIONSGATE, Shemaroo, Hungama और Disney+ Hotstar कंटेंट को स्ट्रीम कर सकेंगे. इसके लिए 49 रुपये से 249 रुपये तक के अलग-अलग BSNL Cinema Plus Subscription Plan तय किये गए हैं.
बीएसएनएल पहले से ही 249 रुपये के प्लान के साथ YuppTV चलाते आ रहा है. BSNL Cinema Plus इसी की रिब्रांडिंग है. बीएसएनएल ओटीटी सर्विसेस का आनंद लेने के लिए BSNL Cinema Plus Subscription Plan के पैक्स मिलेंगे.
BSNL Cinema Plus के तीन पैक्स
BSNL Cinema Plus Starter Pack: यह बेस प्लान है. इसमें आप ShemarooMe, Hungama, Lionsgate और EpicOn के कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके लिए पहले 99 रुपये चुकाने होते थे.
BSNL Cinema Plus Full Pack: सिनेमा प्लस फुल पैक में आपको Zee5 Premium, SonyLiv Premium, YuppTV और Disney+ Hotstar के कंटेंट देखने को मिलेंगे. इसका आनंद लेने के लिए 199 रुपये का BSNL Cinema Plus Subscription Plan लेना होगा.
BSNL Cinema Plus Premium Pack: बीएसएनएल ओटीटी सर्विस का यह सबसे टॉप प्लान है. इसमें आप Zee5 Premium, SonyLiv Premium, YuppTV, ShemarooMe, Hungama, Lionsgate और Disney+ Hotstar के कंटेंट का मजा ले सकते हैं. इसके लिए आपको 249 रुपये का BSNL Cinema Plus Subscription Plan लेना होगा.
BSNL Cinema Plus के लिए BSNL Fiber जरूरी
BSNL Cinema Plus को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास BSNL Fiber का एक एक्टिव कनेक्शन होना जरूरी है. इसके बाद आपको ऊपर बताए गए प्लान में से एक को एक्टिवेट कराना होगा. प्लान के एक्टिव होने के बाद आपको उस प्लान में मिलने वाली सर्विस को अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर के साथ लॉगइन करना होगा.
1 thought on “How to Activate BSNL Cinema Plus Subscription: बीएसएनएल सिनेमा प्लस कैसे एक्टिवेट करें”