मेष (ARIES) : आज के दिन किसी महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होने से स्वयं के अन्दर आत्मविश्वास एवं योग्यता का आभास होगा. बिना तनाव के बेहतर जीवनशैली पर ध्यान दें. विपरीत परिस्थितियों में भी अपने क्रोध एवं वाणी को नियंत्रित रखें.
वृष (TAURUS) : धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों में रुचि उत्पन्न होगी. अपनी किसी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक समस्या के समाधान के लिए किसी ज्योतिषी से सलाह ले सकते हैं. दाम्पत्य जीवन ठीक रहेगा. आपका सादगीपन लोगों को प्रभावित करेगा.
मिथुन (GEMINI) : नौकरीपेशा व्यक्तियों को कार्य पूर्ण न होने पर बॉस एवं अधिकारी की तरफ से नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है. व्यावसायिक वर्ग अपने सहकर्मियों की गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखें.
कर्क (CANCER) : समाज में आपकी विशिष्ट पहचान बनेगी. आप अपने बुद्धिमता एवं चतुराई में हर समस्या का समाधान निकालने में सक्षम रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग प्रेम-प्रसंग एवं सोशल मीडिया से दूर रहें, क्योंकि आगामी परीक्षा चुनौतीपूर्ण रहेगा. परिश्रम करें.
सिंह (LEO) : आफिस का कार्यभार अधिक होने से अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है. बॉस आपके कार्यों से संतुष्ट रहेंगे. पदोन्नति के योग बन सकते हैं. महिलाएं मन में चल रही किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर अपने करीबियों से जरूरत बताएं, समाधान मिल सकता है.
कन्या (VIRGO) : संतान के कैरियर तथा शिक्षा संबंधी किसी चिंता का समाधान होगा. दिखावे में जरूरत से ज्यादा खर्च न करें. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी. पति-पत्नी में परिवार के किसी सदस्य को लेकर हल्की-फुल्की नोकझोंक हो सकती है.
तुला (LIBRA) : कारोबार के क्षेत्र में कोई सफलता व उपलब्धि आपकी प्रतीक्षा कर रही है. व्यापार में विस्तार संबंधी यदि कोई योजना बन रही है तो अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें. अतीत की नकारात्मक बाते अपने वर्तमान दाम्पत्य जीवन पर हावी न होने दें.
वृश्चिक (SCORPIO) : साझेदारी संबंधित व्यावसाय में अभी निवेश न करें, क्योंकि आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है. किसी अन्य की आलोचना में रुचि न लें. अध्ययनरत युवा किसी इंटरव्यूह में सफल होंगे किन्तु पैसे के लेन-देन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं.
धनु (SAGITTARIUS) : कार्यस्थल पर दिन की शुरूआत में लाभदायक स्थिति रहेगी किन्तु दोपहर के बाद किसी बात को लेकर तनाव बन सकता है जिसका असर कारोबार पर पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. किसी डिनर पार्टी में जा सकते हैं.
मकर (CAPRICORN) : नौकरी के लिए प्रयासरत अध्ययनरत युवा को साक्षात्कार में सफलता मिलेगी. महिलाएं यात्रा करते समय अपनी कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें अन्यथा चोरी का भय बन सकता है. शाम के समय शारीरिक कष्ट मिल सकता है. खान-पान पर ध्यान दें.
कुम्भ (AQUARIUS) : परिवार के साथ सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीददारी में समय व्यतीत होगा. लम्बे समय से चल रही जमीन संबंधी विवाद का समाधान आज हो सकता है. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से बातचीत करते समय उचित एवं सम्मानित शब्दों का इस्तेमाल करें.
मीन (PISCES) : सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारी किसी गैरकानूनी कार्यों में रिस्क न उठाए. चिकित्सा के क्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य मिल सकता है जिन्हें पूर्ण करना आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. धैर्य एवं संयम बनाए रखें, सफलता अवश्य मिलेगी.