Ranchi: रांची के पुनदाग मैदान में होमगार्ड के जवान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. न तो वहां पीने की पानी की व्यवस्था है और ना ही शौच आदि के लिए कोई व्यवस्था की गई है.
इसे लेकर भाजपा रांची महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश पांडे होमगार्ड के जवानों से मिलने पहुंचे. होमगार्ड के जवानों से मिल उनके लिए पीने की पानी व शौच आदि की व्यवस्था उप-महापौर रांची नगर निगम के मदद से करवाई. साथ ही साथ उन्हें आश्वासन भी दिया कि भाजपा राँची महानगर हर पल उनके साथ खड़ी है.