Holika Dahan Date and Time: झारखंड की राजधानी रांची में होलिका दहन की तैयारी कर ली गई है. कई जगहों में 6 मार्च यानी सोमवार की रात में होलिका दहन किया जाएगा. वहीं कई जगह 7 मार्च की सुबह होगी.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
मिथिला समाज व मारवाडी समाज 7 मार्च को होलिका दहन करेंगे. मंगलवार को सुबह 4:30 बजे होलिका दहन करेगा. आदिवासी समाज 7 मार्च को रात में फगुआ मनाएगा. महाबीर पंजांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च सोमवार को शाम 3:47 बजसे से शुरू होगी और समापन 7 मार्च दिन मंगलवार शाम 5:40 बजे पर होगा.
Read Also: Holi 2023 Date: होली कब है, अब कंफ्यूजन नहीं, इस तारीख को मनाई जाएगी रंगों का त्योहार

होली की तारीख 8 मार्च को
विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को भद्रा रात्रि 12/23 बजे से लेकर रात 1:23 बजे से लेकर रात 1:34 बजे के मध्य होलिका दहन का शुभ मुहूर्त होगा. उदया तिथि में प्रतिपदा 8 मार्च को सूर्योदय से शाम 6:45 बजे तक है. इसलिए होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा.
वहीं कुछ ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि अन्नपूर्णा पंचांग के अनुसार होलिका दहन रांची में 6 मार्च रात 12 बजे के बाद से शुरू होगा. फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में प्रदोष काल में होलिका दहन होता है. वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार मंगलवार को प्रदोष समय सूर्यास्त के बाद रात 7:24 बजे तक होलिका दहन होगी.
Read Also: Holi 2023 Puja Vidhi: होली की पूजा कैसे करें, विधि-विधान की पूरी जानकारी