Holi 2023 Lucky Color: आज 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 8 मार्च 2023 को धुलेंडी यानी रंग खेलने का दिन है. ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के लिए लकी कलर तय है. होली के दिन अपने राशि के अनुसार लकी रंग से होली खेलेंगे तो सालभर आपका भाग्य खिला रहेगा.
Holi 2023 Lucky Color राशि के अनुसार शुभ रंग
मेष और वृश्चिक राशि: मेष और वृश्चिक राशि पर मंगल का शासन होता है और मंगल का रंग लाल होता है. इसलिए होली पर इन दोनों राशियों के जातक लाल रंग के गुलाल का प्रयोग करें तो उचित होगा. आप नारंगी या गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं.
वृषभ और तुला राशि: वृषभ या तुला के लिए सफेद या गुलाबी रंग सबसे शुभ रहेगा. आपकी राशि का स्वामी शुक्र होता है. इस ग्रह को शांति प्रिय माना जाता है. वृषभ और तुला राशि के जातक गुलाबी और सफेद रंग का उपयोग होली खेलने के लिए कर सकते हैं. सफेद की जगह चमकीले रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
कन्या और मिथुन राशि: कन्या और मिथुन राशि के जातकों को हरे रंग से होली खेलना चाहिए. दोनों राशियों के स्वामी बुध हैं. इस ग्रह की राशियों के लिए हरा रंग शुभ है. हरे रंग को खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है. वहीं हरे के अलावा नारंगी और पीले रंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
मकर और कुंभ राशि: मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. शनि को काला और नीला रंग प्रिय है. अतः इस राशि के जातक काले और नीले रंग से होली खेल सकते हैं. इसके अलावा बैंगनी रंग का भी उपयोग किया जा सकता है.
धनु और मीन राशि: धनु और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. वहीं इन राशियों का संबंध भगवान विष्णु से हैं, भगवान विष्णु को पीला व केसरिया रंग प्रिय है. इसके चलते इस राशि के जातकों को इन दोनों रंगों के साथ होली खेलना चाहिए.
कर्क राशि: कर्क राशि का स्वामी चंद्र होता है और इस राशि के जातकों का शुभ रंग सफेद है. इस राशि के जातक आप सफेद या चमकीले रंग के साथ होली खेल सकत हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. सूर्य को उनके तेज के लिए जाना जाता है. अतः इस राशि के जातकों के लिए लाल, नारंगी और पीला रंग उत्तम होगा.
1 thought on “Holi 2023 Lucky Color: राशि के अनुरूप रंग से खेलें होली किस्मत चमक जाएगी”