Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन (Rupi Soren) की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची स्थित बरियातू के हिल व्यू हॉस्पिटल (Hill View Hospital Ranchi) में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सीएम सोरेन की मां रूपी सोरेन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन की वजह से समस्या यह आई है. हालांकि, घबराने की बात नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है.
इससे पहले शिबू सोरेन की बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन के पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) की तबीयत नई दिल्ली में बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक, शिबू सोरेन को पहले सामान्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट होने को कहा था. मुख्यमंत्री के पिता कुछ महीने में सर गंगाराम अस्पताल में जांच के लिए जाते हैं.
नौ सितंबर को शिबू सोरेन अपने बेटे हेमंत सोरेन के साथ दिल्ली गए थे. सीएम ने दिल्ली में जी-20 के मौके पर आयोजित राष्ट्रपति के रात्रिभोज समारोह में हिस्सा लिया था.
हेमंत सोरेन की मां को हो रही थी सांस लेने में दिक्कत
आज सीएम सोरेन की मां रूपी सोरेन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में मां का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सीएम की मां को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.