Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके लिए ईडी ने एक सप्ताह पहले समन भेजा था. इस बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी के दफ्तर नहीं जाएंगे.
फिलहाल हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम नहीं होंगी. मुख्यमंत्री ने ईडी से एक सप्ताह का वक्त मांगा है. यानी अब वे ईडी कार्यालय सवालों का जवाब देने कुछ दिन बाद जाएंगे.
झारखंड में कथित जमीन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया गया है. जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन के पूछताछ के लिए आज रांची स्थित ईडी के ऑफिस में उपस्थित नहीं हो सकेंगे.
दो अलग-अलग मामलों में ईडी के जांच के घेरे में हेमंत सोरेन
बता दें कि जमीन घोटाले के मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें मुख्यमंत्री के कुछ करीबी लोग भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने एक जमीन घोटाले से जुड़े मामले में आज 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सोरेन कल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले भी एक बार ईडी ने सीएम सोरेन को तलब किया था.
इससे पहले, नवंबर 2022 में भी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में पूछताछ की थी. हेमंत सोरेन दो अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच के घेरे में हैं.
जमीन घोटाले के मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार लोगों में मुख्यमंत्री के करीबी प्रेम प्रकाश, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल और सीओ भानुप्रताप भी शामिल हैं.
इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ राजनेताओं के नाम भी सामने आए थे. बता दें कि जमीन घोटाले के इस मामले में रांची के चेशायर होम रोड में सरकारी और सेना की जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदने और बेचने का आरोप है.