Ranchi: मुख्यमंत्री के कारकेड पर किशोरगंज चौक के पास असामाजिक तत्वों द्वारा रोकने के मामले में डीजीपी ने कारवाई की है. बुधवार को डीजीपी एमवी राव ने कोतवाली और सुखदेवनगर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बृज कुमार और सुखदेवनगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। घटना के दौरान दोनों पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है.
डीजीपी ने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर उच्च स्तरीय समिति बनायी गयी है, और जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनपे ऊपर कारवाई की जायेगी.