Ranchi: नियोजन नीति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्दलीय विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर बीजेपी ने अपना जवाब मुख्यमंत्री को लिख कर दिया है.
1932 खतियान नियोजन नीति और स्थानीय नीति को लेकर राज्यपाल से मिलने जाने के आमंत्रण पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री को दो पन्ने का जवाब लिख भेजा है.


दीपक प्रकाश ने अपने जवाब में कहा है कि इन विषयों पर राज्य सरकार को पहले समीक्षा करनी चाहिए. यह राज्य सरकार का अधिकार है.
बताने की मुख्यमंत्री झारखंड के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्दलीय विधायकों के साथ आज दोपहर बाद 3:00 राजभवन जाएंगे.