JP Nadda in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में बाबूलाल के संकल्प यात्रा के समापन समारोह पर हरमू मैदान में जनसभा आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ईडी की जांच में सहयोग न करने को लेकर हेमंत सोरेन पर जमकर हमला किया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को झारखंड दौरे पर पहुंचे. इस दौरान संकल्प यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लिए. हरमू मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है.
भ्रष्टाचार में डूबे हेमंत सोरेन ईडी से तारीख पर तारीख मांग रहे हैं. कहते हैं कि उनके पीछे सीबीआई और ईडी भेज दिया. गड़बड़ी नहीं की तो वे कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते. ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है, जिसने अपने नाम जमीन का टेंडर निकाला. हेमंत ने ही ऐसा किया. जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का भी नाम बदल दिया.
जेपी नड्डा, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
हेमंत सोरेन ने वोट के लिए धर्मांतरण के लिए दी मौन स्वीकृति
नड्डा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी की बात करते हैं, लेकिन आदिवासियों का इतना नुकसान किसी ने नहीं किया, जितना उन्होंने किया. हेमंत सरकार ने वोट की राजनीति के लिए धर्मांतरण की मौन स्वीकृति दी. उनका वोट नहीं जाना चाहिए. भले ही आदिवासियों का धर्मांतरण हो जाए.

इलेक्शन टूरिज्म पर निकली महिला नेत्री
जेपी नड्डा ने बिना नाम लिए कहा कि एक महिला नेत्री इलेक्शन टूरिज्म पर निकली हैं. अभी वे राजस्थान में हैं. कभी महिलाओं की सशक्तिकरण की बात नहीं की, लेकिन चुनाव आया है तो अब महिलाओं की याद आई है.
वह महिला नेत्री ने प्रधानमंत्री पर अट्टहास करते हुए कहा है कि मंदिर के डब्बा में इतने पैसे डाले. ये भारतीय संस्कृति और आस्था क्या जानें? इनकी धार्मिक आस्था इलेक्शन टूरिज्म से जुड़ी होती है, जिसे हम श्रद्धा से दान पत्र कहते हैं. उसे वे डब्बा कहती हैं. इनका दिमाग ही डब्बा हैं. इनकी नीति और नीयत को जनता को बताएं.