Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

खतरे में 30 लाख युवाओं का भविष्‍य, नियोजन नीति जल्‍द बनाए हेमंत सरकार

खतरे में 30 लाख युवाओं का भविष्‍य, नियोजन नीति जल्‍द बनाए हेमंत सरकार

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला. श्री प्रकाश ने कहा हेमंत सरकार राज्य के 30लाख बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ बार बार खिलवाड़ कर रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शामिल महागठबंधन वादा खिलाफी का रिकॉर्ड बनाने में जुटा है. 5लाख युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी, नही तो बेरोजगारी भत्ता और नही तो इस्तीफा देने की बात करने वाले लोग आज रोजगार देने की कौन कहे रोजगार छीनने वाले साबित हो रहे हैं. यह सरकार तीन वर्ष में सिर्फ 357 लोगों को नौकरी देकर अपना पीठ थपथपा रही है.

उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं को बार बार परेशान कर रही. कभी भाषा विवाद में उलझाती है, कभी स्थानीय नीति और नियोजन नीति के नाम पर उलझाती है. श्री प्रकाश ने कहा सच है कि हेमंत सरकार की न नीति साफ है और न नियत ही साफ है.

कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने में नही नौकरी का सपना दिखाने में विश्वास करती है. तभी तो नौकरी का विज्ञापन निकालती है और फिर उसे रद्द करवाती है.

उन्होंने कहा कि तीन वर्ष में हेमंत सरकार ने दो बार नौकरी के विज्ञापनों को रद्द किया है.

राज्य के 30लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो

कहा कि पहली बार राज्य सरकार ने नियोजन नीति बनाने के नाम पर 7 विज्ञापनों को रद्द किया था.

2 फरवरी को जे एस एस सी ने कोर्ट द्वारा रद्द नियोजन नीति का हवाला देते हुए 12 विज्ञापनों जिसमे डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा,प्रयोगशाला सहायक,सचिवालय आशुलिपिक,सामान्य स्नातक ,उत्पाद सिपाही,औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी,कंप्यूटर टंकक,नगरपालिका सेवा,तकनीकी विशिष्ट योग्यता स्नातक,मैट्रिक स्तर संयुक्त,स्नातकोत्तर ट्रेंड शिक्षक,डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा के विज्ञापन रद्द किए जो वर्ष 2021और 22में इस सरकार ने निकाले थे. इन विज्ञापनों में लगभग 11हजार नियुक्तियां संभावित थी.

READ:  इतिहास को सामने रखकर बेहतर भविष्य का निर्माण बड़ी चुनौती: सुदेश कुमार महतो

श्री प्रकाश ने कहा कि दूसरी ओर सरकार अनुबंध कर्मियों जिसमे पारा चिकित्सा कर्मी, पारा शिक्षक आदि हजारों की संख्या में शामिल हैं पर भी राज्य सरकार कहर बरपा रही. आज ये पारा अनुबंध कर्मी कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अनशन करने और भीख मांगने को मजबूर हैं परंतु सरकार का कोई प्रतिनिधि इनसे बात करने को भी तैयार नहीं है.

श्री प्रकाश ने कहा कि आखिर राज्य के 30लाख बेरोजगार युवाओं का क्या दोष है? यह सरकार आखिर कबतक उन्हे अलग अलग तरीकों से प्रताड़ित करती रहेगी.

उन्होंने कहा आज राज्य के युवाओं का धैर्य खत्म हो रहा है। सरकार युवाओं को सड़क पर उतरने केलिए मजबूर कर रही है. श्री प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री अविलंब नियोजन नीति बनाकर युवाओं के रोजगार का मार्ग प्रशस्त करें.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: