Ranchi: मणिपुर से झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और रांची के 34 छात्रों की सुरक्षित वापसी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर किया जा रहा है. श्रम विभाग द्वारा संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष- कण्ट्रोल रूम में मणिपुर में फंसे कुल 34 छात्रों की सूची प्राप्त हुई है.
कण्ट्रोल रूम के पास कुल 34 विद्यार्थीयों का लिस्ट साझा किया गया. ये सभी अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हैं. 34 में से 22 विद्यार्थीयों का टिकट आज श्रम विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से कन्फर्म कर दिया गया है.
ये सभी विद्यार्थी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एवं आईआईटी-टी मणिपुर में अध्यनरत हैं.
झारखंड सरकार के श्रम विभाग ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग के कंट्रोल रूम के 0651-2481055, 0651-2480058, 0651-248008, 0651-2481188,0651-248202 एवं व्हाट्सएप नंबर 9470132591, 9431336398, 9431336472
9470132591, 9431336398 और 9431336432 पर संपर्क किया जा सकता है.
1 thought on “मणिपुर हिंसा में फंसे झारखंडियों को निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी”