Weather Update Ranchi: रांची मौसम केंद्र की ओर से एक अपडेट जारी किया गया है. इसमें आज होली के दिन झारखंड के कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि बारिश के साथ 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर तेज हवा भी चलेगी. वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
रांची मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सर्तक और सावधान रहने की अपील की गई है. सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है. पेडों के नीचे नहीं रहने की हिदायत दी गई है. बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है. किसानों को अभी खेतों में नहीं जाने को कहा गया है. मौसम ठीक होने का इंतजार करने को कहा गया है.
रांची के साथ बोकारो, देवघर, गिरिडीह, गुमला में बारिश की आशंका
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में झारखंड की राजधानी रांची समेत बोकारो, देवघर, गिरिडीह और गुमला में बारिश की आशंक जताई गई है. कहा गया है कि इन क्षेत्रों में अगले तीन घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे का मेघगर्जन वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की तेज हवा चल सकती है.