Ranchi: कोरोना वायरस को लेकर जहां एक तरफ पूरा विश्व आपदा प्रबंधन पर विचार कर रही है वहां झारखंड विधानसभा में इसको लेकर राजनीति गर्म हो रही है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. कोरोना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी विपक्ष राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है.
इसे भी पढ़ें: कडरू में कोरोना का खतरा, बाबूलाल मरांडी ने धरना समाप्त कराने की मांग की
कोरोना पर विपक्ष सुझाव दे, राजनीति नहीं करे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कोई दल नहीं होता है. यह हर व्यक्ति का अधिकार है और सभी को स्वास्थ्य का लाभ मिलना चाहिए. लेकिन विपक्ष राज्य के सबसे बड़े पंचायत की गरिमा को धूमिल कर रही है.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि यदि विपक्ष के पास कोई सुझाव है तो वो दें. यदि उनका सुझाव जनहित में होगा तो इस पर सरकार जरूर विचार करेगी.
उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी दल के लोगों को भाई और परिवार की तरह एकजुट होने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग दलगत नही है इस मामले में सभी का सुझाव चाहिए.