Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

हार्दिक पांड्या अब वर्ल्ड कप 2023 नहीं खेल पाएंगे, BCCI ने किया ये बड़ा ऐलान

हार्दिक पांड्या अब वर्ल्ड कप 2023 नहीं खेल पाएंगे, BCCI ने किया ये बड़ा ऐलान

Hardik Pandya News: हार्दिक पांड्या आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. BCCI ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया को एक तरह से ये बड़ा झटका लगा है. हार्दिक एंकल इंजरी का शिकार हो गए थे.

हार्दिक पांड्या आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से अब पूरी तरह बाहर हो गए हैं. वे टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है.

हार्दिक पांड्या क्‍यों रिप्‍लेस किये गए

वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को एंकल इंजरी हुई थी। अब बीसीसीआई ने उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को फाइनल 15 में शामिल किया है। आईसीसी ने इस रिप्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है। 

हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए स्ट्रेट ड्राइव को रोकते समय चोट लगी थी. इसके बाद वे स्कैन के लिए गए थे, जहां पाया गया था कि उनको कुछ इंजेक्शन लगेंगे और कुछ दिन के बाद वे मैदान पर लौट सकते हैं. चोट के इलाज के लिए हार्दिक पांड्या को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चला और वे नेट्स में भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने 3 मैच किए, लेकिन वे पूरी तरह इस दौरान ठीक नहीं हुए.

एंकल इंजरी से उबर नहीं पाने की वजह से बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की मांग आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से की, जिसे मंजूर कर लिया गया है. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, चिंता अब इस बात की है कि टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका कौन निभाएगा. हालांकि, टीम के लिए अभी तक छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ी है, क्योंकि मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पिछले तीन मैचों में कुल 14 विकेट निकाले हैं.

READ:  हेमन्त सोरेन ने आरक्षण के खातिर सभी दलों के नेताओं व निर्दलीय विधायकों को लिखा पत्र

कृष्‍णा के कंधों पर बढेगी जिम्‍मेदारी

प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 19 व्हाइट बॉल क्रिकेट के मैच खेले हैं. उन्हें आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तब देखा गया था जब उन्होंने विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ ओवरों में 45 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. उस मैच में उन्होंने डेविड वॉर्नर को चलता किया था. कृष्णा ने 33 अंतरराष्ट्रीय विकेट अब तक चटकाए हैं और वे अब भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) का हिस्सा होंगे.

हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने से टीम इंडिया के खेल पर असर

भले ही टीम इंडिया को अभी तक हार्दिक पांड्या की चोट से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा हो, लेकिन वह जिस तरह का कॉम्बिनेशन टीम को मुहैया कराते हैं, वह एक विनिंग कॉम्बिनेशन से कम नहीं है. वे जब बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो प्रोपर बैटर लगते हैं और गेंदबाजी के लिए आते हैं तो प्रोपर बॉलर नजर आते हैं. फील्डिंग भी उनकी दमदार है. ऐसे में अगर टीम इंडिया 6 बैटर और पांच बॉलर्स के साथ उतरेगी तो किसी मैच में अगर छठे गेंदबाज की जरूरत हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है.

हार्दिक कैसे हो गए थे चोटिल

विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या अपने पहले ओवर डालते समय ही चोटिल हो गए थे. वह उस मैच में सिर्फ 3 गेंद ही फेंक सके थे. हार्दिक 4 रन बचाने के चक्कर में गेंद को पैर से रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनका बाएं टखने में चोट लग गई और उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा.

READ:  India vs. Malaysia Hockey: भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया

इसके बाद 30 साल के हार्दिक को लेकर अभी अपडेट सामने आया है कि उन्हें उबरने में समय लगेगा. इसकी वजह से हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं.

 

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: