Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

green comet: 50 हजार साल बाद धरती के करीब से गुजरेगा हरा धुमकेतु, खुली आंखों से देख सकेंगे आप

green comet: 50 हजार साल बाद धरती के करीब से गुजरेगा हरा धुमकेतु, खुली आंखों से देख सकेंगे आप

Green comet C/2022 E3 (ZTF): अगले कुछ दिनों में अंतरिक्ष में बेहद खास खगोलीय घटना होने वाली है. करीब 50 हजार साल पहले पृथ्‍वी के पास से एक हरा धूमकेतु (green comet) गुजरा था. अब यह लौट रहा है. खोजकर्ताओं ने इस धूमकेतु का नाम C/2022 E3 (ZTF) रखा गया है. इसे पिछले साल ही खोजा गया था.

जानकारी के अनुसार हरा धूमकेतु 1 फरवरी को पृथ्‍वी के सबसे करीब आएगा. जानकार कह रहे हैं कि इसे खुली आंखों से देखा जा सकेगा. लेकिन अगर आपके पास एक दूरबीन या छोटा टेलिस्‍कोप है, तो आप इस धूमकेतु को और बेहतरीीन तरीके से स्‍पॉट कर सकते हैं.

नासा के अनुसार C/2022 E3 (ZTF) धूमकेतु का पीरियड लगभग 50 हजार साल है. इसका मतलब है कि पिछली बार जब यह धूमकेतु पृथ्‍वी के 4.2 करोड़ किलोमीटर तक नजदीक आया था, तब हमारा पृथ्‍वी ग्रह पुरापाषाण काल (Upper Paleolithic period) में था.

green comet को खुली आंखों से कैसे देख सकते हैं

वैज्ञानिकों को यह भी कहना है कि इस धूमकेतु को खुली आंखों से तभी देखा जा सकेगा, जब आपके इलाके में प्रदूषण बहुत कम होगा और आसमान व मौसम साफ होगा.

यॉर्क यूनिवर्सिटी (York University) ने भी इस धूमकेतु को देखने की योजना बनाई है. कनाडा की इस यूनिवर्सिटी में बहुत बड़ा टेलिस्‍कोप लगा है, जिसके जरिए धूमकेतु को देखा जाएगा.

बताया जा रहा है कि यह धूमकेतु 1 फरवरी और 2 फरवरी के बीच हमारे ग्रह के नजदीक से होते हुए गुजरेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह धूमकेतु उसी तरह चमकता रहा जैसे अभी चमक रहा है, तो इसे बिना टेलीस्‍कोप के सीधे आंखों के जरिए रात में आसमान में देखा जा सकता है. धूमकेतुओं को लेकर इसलिए कोई भविष्‍यवाणी नहीं की जा सकती, क्‍योंकि इनकी चमक कम भी हो सकती है.

READ:  मून मिशन के लिए अब जापान भी तैयार, 200 केजी का लैंडर उतारने की तैयारी

शुरुआत में वैज्ञानिकों को लगा कि यह कोई एस्‍टरॉयड है. तब यह बृहस्पति की कक्षा के अंदर था. जल्‍द यह धूमकेतुओं की तरह चमकने लगा. C/2022 E3 (ZTF) को वैज्ञानिकों ने पिछले साल ही खोजा है. पुरापाषाण काल के इंसानों को भी इसके बारे में पता भी नहीं रहा होगा.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: