Ranchi: झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 के आयोजन के बाद सरकार गदगद है. प्रशासनिक अधिकारी दो दिनों तक के इस कार्यक्रम को सफल बताया है. आदिवासी कल्याण अपर सचिव ने आभार जताते हुए कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख तौर पर भागीदार अधिकारियों को सम्मानित किया. वहीं आदिवासी कल्याण के अपर सचिव अजय नाथ झा को रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सम्मानित किया.
आदिवासी कल्याण अपर सचिव ने मौके पर कहा कि किसी भी कार्यक्रम के दो पहलू होते हैं, एक-“जोहार” या “नमस्कार” और दूसरा- “आभार”. जितना महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत में “जोहार” का है उतना ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बाद “आभार” प्रकट करना है.
विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में आयोजित झारखण्ड आदिवासी महोत्सव-2023 के सफल आयोजन पर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अपर सचिव आदिवासी कल्याण अजयनाथ झा ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, निदेशक आईटीडीए सुधीर बाड़ा, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

अपर सचिव आदिवासी कल्याण अजयनाथ झा ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपायुक्त के नेतृत्व में टीम बनी, जिसने कठिन परिश्रम और आपसी समन्वय से पूरे आयोजन को आसान कर दिया.
राज्य सरकार एवं आदिवासी कल्याण विभाग की तरफ से पूरी टीम के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व, सहयोग व सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका.
झारखण्ड आदिवासी महोत्सव के सफल आयोजन में अपर सचिव, आदिवासी कल्याण अजयनाथ झा की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए उपायुक्त राहुल सिन्हा ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. समारोह के दौरान झारखण्ड आदिवासी महोत्सव में सक्रिय भूभिका निभानेवाले विभागीय कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.