Ragarh: राज्यसभा सांसद सह झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने रामगढ़ जिला में डीएमएफटी फंड के दुरुपयोग का मामला राज्यसभा में उठाया.
उन्होंने कहा कि इस फंड का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों में किया जाना है, इसके लिए कोल व्यवसायियों से तीस रुपए प्रति टन कटौती की जाती है. रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू, चितरपुर और पतरातु ब्लॉक खनन प्रभावित है, मगर यहां इस राशि का खर्च नहीं कर समाहरणालय, स्विमिंग पुल, टाउन हॉल, फर्नीचर, पार्क, इंडोर स्टेडियम सहित सदर अस्पताल में सामान आपूर्ती में करोड़ो खर्च किया गया है.

जिले में कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग से बहाल लोगों को भी वेतन इसी फंड से दिया जा रहा है. उपरोक्त कार्य फंड के मानक नियमों तथा ग्राम सभा की मंजूरी के बगैर खनन प्रभावित क्षेत्र के जगह शहरी क्षेत्र में किए गए है.
उन्होंने चालीस वर्ष पूर्व बने नवाडीह केदला परियोजना कार्यालय होते हुए झारखंड परियोजना से लाइयो परियोजना तक आठ किलोमीटर जर्जर सड़क जिससे बीस गांव के भू विस्थापित प्रभावित है को बनवाने और डीएमएफटी फंड के दुरुपयोग की जांच कराने की मांग केंद्र सरकार से की है.