Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

AI की एंट्री से Google Search होगा और एडवांस, क्‍या ChatGPT को दे सकेगा टक्‍कर

AI की एंट्री से Google Search होगा और एडवांस, क्‍या ChatGPT को दे सकेगा टक्‍कर

Google IO Event 2023: टेक दिग्‍गज ‘गूगल’ के सालाना आई/ओ इवेंट में सबकी नजरें नए गैजेट्स पर टिकी रहीं, लेकिन कंपनी के लिए एक प्रमुख विषय आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI) भी था. गूगल ने अपने इरादे साफ कर दिए कि उसके तमाम प्रोडक्‍ट्स में आने वाले दिनों में AI का सपोर्ट होगा. उदाहरण के लिए, कोई भी जानकारी पाने के लिए लोग ‘गूगल सर्च’ इस्‍तेमाल करते हैं. यह अब एडवांस होने जा रहा है.

कुछ समय बाद आपको ‘गूगल सर्च’ में एआई की ओर से दिए जाने वाले जवाब भी मिलेंगे. इसे सर्च जेनरेटिव एक्‍सपीरियंस (SGE) कहा जाता है. हालांकि गूगल के पास ‘google BARD’ भी है. यह चैटजीपीटी (ChatGPT) की तरह ही एक चैटबॉट है. दोनों का काम लोगों के सवालों के जवाब देना है. नया ‘गूगल सर्च’, ‘गूगल बार्ड’ और चैटजीपीटी से कैसे अलग होगा, आइए जानते हैं.

कब करें गूगल सर्च और कब लें बार्ड की मदद

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का कहना है कि कोई भी इन्‍फर्मेशन मसलन- खरीदारी से जुड़ी जानकारी के लिए ‘Google सर्च’ का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए. वहीं, बार्ड या चैटजीपीटी चैटबॉट हैं, जो मानवीय अंदाज में बातचीत कर सकते हैं. बार्ड का इस्‍तेमाल क्रिएटिव सहयोग के लिए होना चाहिए जैसे कि कोई सॉफ्टवेयर कोड जेनरेट करना हो या किसी फोटो का कैप्‍शन लिखने में मदद चाहिए हो.

सर्च रिजल्‍ट्स में दिखेगा अंतर

रिपोर्ट के अनुसार, सर्च जेनरेटिव एक्‍सपीरियंस (SGE) शुरू होने के बाद गूगल का होम पेज पहले जैसा ही नजर आएगा. मुख्‍य अंतर उत्तरों में दिखाई देगा. जब गूगल सर्च में एआई का इस्‍तेमाल शुरू हो जाएगा तो रिजल्‍ट पेज में टॉप पर एआई-जेनरेटेड रेस्‍पॉन्‍स दिखाई देगा. वेबसाइटों के ट्रेड‍िशनल लिंक्‍स उसके बाद आएंगे.

READ:  Twitter CEO पद से एलन मस्‍क को एक महिला करेगी रिप्‍लेस

रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई यूजर मौसम की जानकारी चाहता है, तो उसे सर्च में उसे मौसम के 8 दिनों का पूर्वानुमान नजर आएगा. वहीं, यह सर्च करने पर कि कैलिफोर्निया में कौन सी आउटफ‍िट पहननी है? यूजर को एआई की तरफ से दिया गया जवाब पहले दिखाई देगा.

‘कन्‍वर्सेशनल मोड’ भी होगा शुरू 

इसके अलावा, यूजर अब ‘कन्‍वर्सेशनल मोड’ को भी इनेबल कर सकेंगे। यह बार्ड और चैटजीपीटी की तरह है और यूजर्स के पुराने सवालों को याद रखता है ताकि यूजर आगे के सवाल आसानी से पूछ पाएं. गूगल का कहना है कि उसने ‘कन्‍वर्सेशनल मोड’ को चैटबॉट की तरह नहीं बनाया है. मोड का मकसद सिर्फ सर्च रिजल्‍ट्स को बेहतर बनाना है. 

कब आएगा नया ‘गूगल सर्च’

नया गूगल सर्च अभी नहीं आया है. आने वाले हफ्तों में इसे सीमित रूप में शुरू किया जाएगा. इस दौरान गूगल नए ‘सर्च’ को मॉनिटर भी करेगी. वहीं, गूगल बार्ड दुनिया के 180 देशों में उपलब्‍ध है और हर कोई इसे इस्‍तेमाल कर सकता है. कंपनी की तैयारी करीब 40 भाषाओं में गूगल बार्ड को एक्‍सपेंड करने की है 

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “AI की एंट्री से Google Search होगा और एडवांस, क्‍या ChatGPT को दे सकेगा टक्‍कर”

Leave a Reply

%d bloggers like this: