Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Google Pixel Fold: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्‍च

Google Pixel Fold: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्‍च

Google Pixel Fold Launched: Google Pixel Fold 10 मई को Google I/O 2023 इवेंट में लॉन्च कर दिया गया. इसके पहले गूगल के इस इस नए फोन को लेकर कई लीक और अफवाह का दौर देखा गया. फोन लॉन्चिंग के साथ इस पर रोक लग गया है.

अब सभी के लिए Google की ओर से पहला फोल्डेबल डिवाइस (Google Pixel Fold Specifications) सामने है. खास बात यह है कि यह गूगल के डेवलप किए गए Tensor G2 SoC के साथ है. Google Pixel Fold फोल्डेबल डिवाइस (Google Pixel Fold Features) नए Android 14 पर चलता है और इसमें (Google Pixel Fold Camera) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.

गूगल का यह नया डिवाइस (Google Pixel Fold Price In India) 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. फोल्डेबल (Google Pixel Fold Battery) डिवाइस में 4,821mAh की बैटरी मिलती है.

पिक्सल फोल्ड (Google Pixel Fold Sale Date) का मुकाबला Samsung के Galaxy Z Fold सीरीज, OPPO Find N2 Flip और Huawei Mate X2 से होगा.

Google Pixel Fold price, availability

Google Pixel Fold के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,500 रुपये) से शुरू होती है. 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत $1,919 (लगभग 1,57,300 रुपये) रखी गई है. फोन ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Google Pixel Fold अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और अगले महीने से ग्राहकों तक पहुंचना चाहिए. फोल्डेबल को चुनिंदा बाजारों में ही बेचा जाएगा; Google ने Google I/O कीनोट के दौरान Pixel 7a से भी पर्दा उठाया. इसकी भारत में कीमत 43,999 रुपये है और यह Flipkart के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध है.

Google Pixel Fold specifications

Google Pixel Fold का स्‍क्रीन और डिस्‍प्‍ले

Google Pixel Fold में डुअल-सिम है और यह Android 14 पर चलता है और इसमें 6:5 आस्पेक्ट रेशियो, 380ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.6-इंच का इंटरनल डिस्प्ले (1,840 x 2,208 पिक्सल) है. इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,092 पिक्सल) ओलेड आउटर डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 17.4:9 है और ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. बाहरी डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है, जबकि अंदर के डिस्प्ले में प्लास्टिक कोटिंग है. यह Google के Tensor G2 SoC पर काम करता है, जो Titan M2 सिक्योरिटी चिप और 12GB LPDDR5 RAM के साथ जुड़ा है.

Google Pixel Fold का कैमरा और सेंसर

GooglePixel Fold में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन), CLAF और f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस शामिल है. कैमरा सेटअप में 10.8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है, जिसमें 121-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर है. इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल का डुअल पीडी टेलीफोटो लेंस भी है.

Google Pixel Fold में सेल्फी के लिए 1.22 pm पिक्सल विड्थ, f/2.2 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस के साथ बाहरी डिस्प्ले पर एक 9.5-मेगापिक्सल सेंसर है. इसके अलावा, इसमें f/2.0 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल कैमरा अंदर फिट किया गया है.

Google Pixel Fold की कनेक्टिविटी और सिक्‍यूरिटी

Google Pixel Fold 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है. फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है.

Google Pixel Fold की बैटरी और चार्जिंग

Google Pixel Fold में 4,821mAh की बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दावा किया गया है कि बैटरी 24 घंटे से अधिक का प्लेबैक टाइम और सिंगल चार्ज पर 72 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसका डाइमेंशन 5.5×3.1x 0.5mm और वजन 283 ग्राम है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Google Pixel Fold: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्‍च”

Leave a Reply