New Delhi: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला एक बार फिर चल पड़ा है. जानकारों का कहना है कि कोरोना के खौफ से जहां शेयर बाजार बेजार हैं तो वहीं सोने-चांदी की कीमतों में आग लगी हुई है.
लोगों को कोरोना का डर सता रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सोने और चांदी में निवेश करना सुरक्षित लग रहा है. यही कारण है कि वो लगातार शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं और सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं.
दिल्ली में सोने की कीमत 1,155 रुपये बढ़कर 44,383 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बुधवार को चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया और यह 1,198 रुपये बढ़कर 47,729 रुपये प्रति किलो हो गई थी. मंगलवार को सोना 43,228 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
कोरोना वायरस के कहर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में अप्रत्याशित कटौती और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखा गया. जिसकी वजह से भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने का भाव सपाट होकर 1,638 डॉलर प्रति औंस एवं चांदी की कीमत 17.17 डॉलर प्रति औंस रही.
- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 44,383 रुपये
- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 44,700 रुपये
- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,729 रुपये
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 45,290 रुपये
- सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
- सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,500 रुपये