Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

सच्ची साधना से मिलते हैं भगवान :पंडित मधुसूदन शास्त्री


Ranchi: अयोध्या के मशहूर कथावाचक पंडित मधुसूदन शास्त्री ने कहां की कलयुग में मनुष्य यदि सच्ची साधना के साथ भगवान की आराधना करें तो सेवक के रूप में भी भगवान मिलते हैं. श्री शास्त्री शुक्रवार को पलामू जिले के तरहसी प्रखंड स्थित टंडवा नौगढ़ ग्राम में श्रीराम महायज्ञ के अवसर पर श्रद्धालुओं को कथा वाचन के क्रम में उपरोक्त प्रसंग का उद्धरण किया.

उन्होंने भगवान श्री राम के वात्सल्य रूप का अनुपम ढंग से वर्णन कीए टंडवा ग्राम में पिछले 8 फरवरी से 9 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का संचालन किया जा रहा है. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा के उपरांत कथा का श्रवण करने क लिए पहुंच रहे हैं. उदयपुरा नौगढ़ सॉनपुरा सहित कई पंचायत के हजारों श्रद्धालु दिन-रात यज्ञ में आकर अयोध्या से आए हुए प्रवक्ता किरण शास्त्री और संत शिरोमणि श्री श्री 1008 बलराम शरन बापू का भी प्रवचन सुन रहे हैं.

रात्रि 9:00 बजे के बाद अयोध्या से आए हुए मशहूर कलाकारों द्वारा रामलीला का बेहतर प्रस्तुति की जा रही है. रात्रि में रावण का अत्याचार प्रसंग का बहुत ही मनोरम ढंग से कलाकारों ने मंचन किया यज्ञ में धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी पहुंचकर अपनी आहुति दे रहे हैं और संत शिरोमणि से आशीर्वाद ले रहे हैं. इस क्रम में डॉ भीम प्रभाकर ने संत शिरोमणि बलराम शरण बापू से आशीर्वाद लिया यज्ञ में स्थानीय लोगों द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है. 24 घंटे का अखंड कीर्तन के साथ-साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया है. प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में यज्ञ में आए श्रद्धालु भंडारा में भोजन कर रहे हैं.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: